शादी-विवाह वाले स्वपन फल

शादी-विवाह वाले स्वपन फल

सपने हम सभी को आते हैं. शायद ही दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे सपने ना आते हों. फर्क सिर्फ इतना है की किसी को कभी-कभी सपने आते हैं तो किसी के सपने धारावाहिक की तरह चलते रहते हैं. प्रतिदिन हम अलग-अलग प्रकार के सपने देखते हैं. पर कभी किसी व्यक्ति ने शादी विवाह या स्त्री प्राप्ति वाले शुभ स्वपन देखे हैं. चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही सपनो के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे शादी विवाह या स्त्री प्राप्ति होती हैं.

शादी-विवाह वाले स्वपन दिखने का अर्थ-

पान खाते हुए देखना – दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता

बर्फ देखना – प्रेम में सफलता

मछली, खरगोश, तितली, शिशु देखना – दाम्पत्य में प्रेम बढ़ना

गुलाबी वस्तुएं और गोल वस्तु देखना – प्रेमी से मिलन

स्वास्थ्य लाभ या रोग मुक्त वाले स्वपन फल-

अर्थी देखना – प्रशन्नता की प्राप्ति

ईमली का पेड़ देखना – अच्छी घटना का संकेत

चोट लगना – स्वास्थ में लाभ

तैरते देखना – अच्छे समय की शुरुआत

समुद्र में नहाना – रोग से मुक्ति

बादाम, सेव, रोटी / ब्रेड देखना – उत्तम स्वास्थ

बिस्तर बिछाना – आयु में व्रद्धि

पानी पीना / नहाना – सौभाग्य की प्राप्ति


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ