*!! उड़ने वाला घोड़ा !!*
उसने राजा से कहा कि यदि मेरी जान बख्श दी जाए तो मैं एक साल में उसके घोड़े को उड़ना सीखा दूँगा। यह सुनकर राजा खुश हो गया कि वह दुनिया के इकलौते उड़ने वाले घोड़े की सवारी कर सकता है।
दूसरे कैदी ने अपने मित्र की ओर अविश्वास की नजर से देखा और बोला, तुम जानते हो कि कोई भी घोड़ा उड़ नहीं सकता!
तुमने इस तरह पागलपन की बात सोची भी कैसे? तुम तो अपनी मौत को एक साल के लिए टाल रहे हो।
पहला कैदी बोला, ऐसी बात नहीं है। मैंने दरअसल खुद को स्वतंत्रता के चार मौके दिए हैं...
पहली बात राजा एक साल के भीतर मर सकता है!
दूसरी बात मैं मर सकता हूं!
तीसरी बात घोड़ा मर सकता है!
और चौथी बात.. हो सकता है, मैं घोड़े को उड़ना सीखा दूं..!!
*शिक्षा:-*
बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए..!!
-–--------------–--------------●●------------------------------------
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
*प्रेषक*
★ महेन्द्र रोहित एम.के ★
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
Instagram- @Mahendra_Rohit_Mk3831
दोस्तो कमेंट करके बताना ये स्टोरी आपको कैसी लगी ।
धन्यवाद
-–--------------–--------------●●------------------------------------
0 टिप्पणियाँ